ETV Bharat / city

विवादों में आया सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति के जाने के बाद जमकर हुआ हंगामा - First Convocation of Central University of Jharkhand

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह यादगार बनने के बजाय विवाद का एक बड़ा कारण बन गया है. राष्ट्रपति के जाते ही कार्यक्रम का समापन हो गया. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.

controversy in  Convocation of Central University of Jharkhand
हंगामा करते छात्र
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:51 PM IST

रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह यादगार बनने के बजाय विवाद का एक बड़ा कारण बन गया. कार्यक्रम की शुरुआत तो बहुत सलीके से हुई. राष्ट्रपति पहुंचे और 96 में से 11 गोल्ड मेडलिस्ट को अपने हाथों से मेडल भी दिया, लेकिन अपने वीसी या यूनिवर्सिटी प्रबंधन के हाथ और डिग्री लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से आए छात्रों ने तब आपा खो दिया जब राष्ट्रपति के जाते ही कार्यक्रम का समापन हो गया. छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

अभिभावक भी इस बात को लेकर नाराज थे कि आखिर क्यों उनके बच्चों को डिग्री देने के लिए बुलाया गया था. छात्रों का आरोप था कि राष्ट्रपति के जाने के बाद कार्यक्रम का संचालन होना था और उसी दौरान शेष छात्र-छात्राओं को डिग्रियां देनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खास बात है कि राष्ट्रपति का जब संबोधन संपन्न हुआ और जब वो राजभवन के लिए निकलने लगे उसी वक्त मंच से इस बात की घोषणा की गई थी कि 10 मिनट के बाद शेष छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा जिस कार्यक्रम को सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन राष्ट्रपति के आगमन के साथ यादगार बनाने की कोशिश में था, वह कार्यक्रम विवाद का एक बड़ा कारण बन गया.

ये भी देखें- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, 11 विद्यार्थियों को दिया मेडल

छात्रों ने हवा में लहराए गाउन

दीक्षांत समारोह में कुल 596 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जानी थी. इनमें से 11 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों और 8 छात्र-छात्राओं को चांसलर के हाथों डिग्री दी जानी थी लेकिन सिर्फ 11 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों डिग्री दी गई. कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी छात्र गाउन पहनकर इस उम्मीद में बैठे थे कि राष्ट्रपति के जाने के बाद उन्हें विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कुलपति या बड़े पदाधिकारी सम्मानित करेंगे और वह उनके साथ यादगार तस्वीरें लेकर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा नाराज छात्र छात्राओं ने हवा में गाउन उड़ाए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह यादगार बनने के बजाय विवाद का एक बड़ा कारण बन गया. कार्यक्रम की शुरुआत तो बहुत सलीके से हुई. राष्ट्रपति पहुंचे और 96 में से 11 गोल्ड मेडलिस्ट को अपने हाथों से मेडल भी दिया, लेकिन अपने वीसी या यूनिवर्सिटी प्रबंधन के हाथ और डिग्री लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से आए छात्रों ने तब आपा खो दिया जब राष्ट्रपति के जाते ही कार्यक्रम का समापन हो गया. छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

अभिभावक भी इस बात को लेकर नाराज थे कि आखिर क्यों उनके बच्चों को डिग्री देने के लिए बुलाया गया था. छात्रों का आरोप था कि राष्ट्रपति के जाने के बाद कार्यक्रम का संचालन होना था और उसी दौरान शेष छात्र-छात्राओं को डिग्रियां देनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खास बात है कि राष्ट्रपति का जब संबोधन संपन्न हुआ और जब वो राजभवन के लिए निकलने लगे उसी वक्त मंच से इस बात की घोषणा की गई थी कि 10 मिनट के बाद शेष छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा जिस कार्यक्रम को सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन राष्ट्रपति के आगमन के साथ यादगार बनाने की कोशिश में था, वह कार्यक्रम विवाद का एक बड़ा कारण बन गया.

ये भी देखें- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, 11 विद्यार्थियों को दिया मेडल

छात्रों ने हवा में लहराए गाउन

दीक्षांत समारोह में कुल 596 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जानी थी. इनमें से 11 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों और 8 छात्र-छात्राओं को चांसलर के हाथों डिग्री दी जानी थी लेकिन सिर्फ 11 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों डिग्री दी गई. कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी छात्र गाउन पहनकर इस उम्मीद में बैठे थे कि राष्ट्रपति के जाने के बाद उन्हें विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कुलपति या बड़े पदाधिकारी सम्मानित करेंगे और वह उनके साथ यादगार तस्वीरें लेकर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा नाराज छात्र छात्राओं ने हवा में गाउन उड़ाए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.