रांची: जेपीएससी परीक्षा में भले ही सरकार ने कैबिनेट के निर्णय के बाद उम्र सीमा तय कर दिया हो लेकिन अभी भी उम्र सीमा निर्धारण को लेकर विवाद बदस्तूर जारी है. उम्मीदवारों ने नियुक्ति नियमावली में संशोधन को लेकर बार-बार विरोध करने की बात कह रहे हैं. इनका कहना है कि सरकार की ओर से जेपीएससी 2021 के विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता है तो अभ्यर्थी एक बार फिर 7वीं से लेकर 10वीं जेपीएससी का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़े- दुमका रिंग रोड के किनारे है गहरा कुआं, बन सकता है बड़े हादसे की वजह!
परीक्षा को लेकर विवाद जारी
7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विवाद गहरा गया है. अभ्यर्थियों की मानें तो राज्य सरकार अधिकतम उम्र सीमा में छूट देकर एहसान नहीं कर रही है. इनका आरोप है कि जो नियमावली पर बात हो रही है वो नियमावली छठी जेपीएससी का ही है. जिसमें जो विसंगतियां हैं उसी को इस सरकार ने भी दोहराया है. झारखंड के लोगों को लगातार छलने का काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ एक बार फिर सड़क से सदन तक आंदोलन होगा. झारखंड के उम्मीदवारों का हक लगातार मारा जा रहा है और इस नियमावली में भी वही हो रहा है. उम्र सीमा के अलावे आरक्षण को भी स्पष्ट करना होगा नहीं तो यह आंदोलन अब जोरदार होगा.