रांची: झारखंड में एलपीजी उपभोक्ताओं को अब प्रति सिलेंडर 4.50 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा, क्योंकि रसोई गैस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की वृद्धि के कारण भारत में भी इसके दामों में वृद्धि हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक जून 2020 के लिए एलपीजी के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि के कारण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे तमाम शहरों में प्रति सिलेंडर दाम में वृद्धि हो जाएगी.
वहीं, गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि होने पर उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर की स्थिति पहले ही से खराब है. उसके बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि हो रही थी, अब एलपीजी के दाम में वृद्धि की गई है. इससे जनता के जेब पर दोहरी मार पड़ेगी. सरकार को सोचना चाहिए कि इस वक्त देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसी परिस्थितियों में एलपीजी की कीमत में वृद्धि करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर
एलपीजी सिलेंडर के दामों में बृद्धि होने पर झारखंड के लोगों को 4.50 रुपये प्रति सिलेंडर अधिक चुकाना पड़ेगा. पहले उपभोक्ता को 646 रुपए प्रति सिलेंडर देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 650.50 रुपये हो गए हैं. हालांकि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का असर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के उपभोक्ताओं पर नहीं होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 30 जून तक मुक्त सरेंडर दिया जाना है.