रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार नए-नए कार्यक्रमों को जनता से जुड़ने के लिए लांच कर रही है. जिसको लेकर कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से घबराई हुई है और कहीं सत्ता उनके हाथ से ना निकल जाए, इस डर से नई-नई योजनाएं और नए-नए वादे जनता के बीच जाकर कर रही है.
ये भी पढ़ें-टेकलाल महतो की पुण्यतिथि पर दिखी दोनों बेटों में दरार! अलग-अलग पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बीजेपी के कार्यक्रमों के लांचिंग को लेकर कहा है कि कार्यक्रम की लांचिंग तो हो रही है, लेकिन ये जनता के बीच नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कार्यक्रम को तामझाम से लांच किया जा रहा है. क्योंकि बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा है कि रघुवर सरकार को डर सता रहा है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ जैसा हाल ना हो जाए. उन्होंने कहा है कि रघुवर सरकार ने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नहीं किया है और जनता में इसे लेकर आक्रोशित है. इसलिए बीजेपी जनता के बीच कार्यक्रम चला रही है और नए-नए वादे कर रही है. लेकिन जनता यह जान चुकी है कि यह घोषणाओं की सरकार है, इसलिए जनता के आक्रोश को देखते हुए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.