रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी के लगातार हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कांग्रेस कमिटी ने कहा कि बीजेपी के बोल बिगड़ गए हैं. इससे उनका चरित्र साफ दिखने लगा है. कांग्रेस का मानना है कि राज्य की जनता के हित के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है क्योंकि महागठबंधन की सरकार है और कांग्रेस का मुख्यालय दिल्ली में है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने सोमवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि लगातार बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है जबकि उन्हें पहले यह देखना चाहिए कि उन्होंने अपने सरकार के कार्यकाल में राज्य की क्या दुर्गति की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जो भी वादे कर के आती है, उसे जरूर पूरा करती है. चाहे वह किसानों का मामला हो, बेरोजगारी का मामला हो या फिर अन्य मामले को लेकर कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद विधानमंडल दल का नेता नहीं चुन पा रही है और दूसरे के घरों में झांकने का काम कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी से ही सवाल किया है कि बीजेपी को बताना चाहिए कि किस ब्लैक मेलिंग और भय का आतंक था जिसकी वजह से 5 साल के कार्यकाल में अपने पूरी मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं कर पाई थी.
ये भी देखें- गोड्डा में NRC CAA, NPR का विरोध, कई शिर्ष नेताओं ने सभा को किया संबोधित
बता दें कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन के लगातार दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस हेमंत सोरेन को विभागों के लिए ब्लैकमेल कर रही है. हेमंत सोरेन 5 बार दिल्ली जा चुके हैं. ऐसे में पूरे कार्यकाल के दौरान उन्हें कितनी बार दिल्ली दरबार की हाजिरी लगानी होगी, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.