रांची: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को गठबंधन के तहत सीट नहीं मिलने के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राजद को गठबंधन धर्म याद दिलाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि राजनीति में सब कुछ संभव है. हो सकता है राजद झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें दे.
ये भी पढ़ें- JMM ने बोला बीजेपी पर हमला, लगाए भ्रष्टाचार के कई आरोप
वहीं कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राजद के अपने कोटे से झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें देने की बातें सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि राजद को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. क्योंकि जब झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे तो राजद को 7 सीटें दी गई थी और गठबंधन के तहत राजद को मंत्रिमंडल में भी जगह दिया गया है. ऐसे में जिस तरह से गुरु जी और हेमंत सोरेन ने राजद को 7 सीटें दी है, ऐसे में राजद को विचार करना चाहिए.