रांचीः बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अभी से तैयार है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई बेरमो विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर भी लगभग तय है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार के ही सदस्य को आलाकमान मौका देगी. हालांकि राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के सदस्य को प्रत्याशी के रूप में मौका देती है, तो उनकी मां ही प्रत्याशी के नाम पर फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें- जीवन का अहम हिस्सा बना मास्क, फैशन की मुख्यधारा में हुआ शामिल
बेरमो विधानसभा सीट पर 6 बार काबिज रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद खाली पड़े बेरमो में चुनाव होने पर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है कि पार्टी का ही प्रत्याशी जीत हासिल करेगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयार है और चाहती है कि खाली पड़े दुमका के साथ बेरमो विधानसभा सीट का भी चुनाव संपन्न हो जाए. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बेरमो में कांग्रेस की सीट रही है और दुमका में जेएमएम की सीट खाली हुई है. दोनों सीट पर गठबंधन जीत का पताका लहराएगा.
ऐसे में बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार और जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. सिर्फ चुनाव की तिथि की घोषणा का इंतजार है, जबकि प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार से ही होना लगभग तय माना जा रहा है.