रांचीः कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से आज ईडी की पूछताछ की संभावना के मद्देनजर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया है. इसके विरोध में झारखंड कांग्रेस पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर तक सत्याग्रह मार्च करेगी और ईडी कार्यालय का घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें:- पंकज मिश्रा से ईडी करेगी पूछताछ, छह दिनों की मिली रिमांड
प्रदर्शन में ये होंगे शामिलः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक सत्याग्रह मार्च और घेराव में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सभी विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक भाग लेंगे. सिन्हा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है, सच को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में जनतंत्र खतरे में है, इसलिए लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कांग्रेस पार्टी कल सड़क पर उतरेगी.
ईडी के अधिकारियों को चेताया जाएगाः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि ईडी दफ्तर का घेराव कर अधिकारियों को यह चेतावनी दी जाएगी कि केंद्र सरकार का एजेंडा न चलाए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से लगातार विपक्ष की आवाज को केंद्र सरकार और भाजपा दबा रही है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की संभावना है.
देश भर में प्रदर्शन: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले जब राहुल गांधी से इसी मामले में ईडी की पूछताछ हुई थी तब भी दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया था, तब रांची में ईडी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम इसलिए टाल दिया गया था क्योंकि डोरंडा थाना क्षेत्र जहां ईडी का कार्यालय है उस क्षेत्र में धारा 144 लगी थी, उस समय पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन कर ईडी और केंद्र सरकार का विरोध किया था.