रांची: केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. जम्मू, कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया गया है. इस पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश यूनिट ने दावा किया है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस का मानना है कि जल्द ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उस लिहाज से राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में यह कदम उठाया है.
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद झारखंड में इसका कितना असर पड़ता है. यह चुनाव के दौरान ही पता चल पाएगा. हालांकि प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि झारखंड के विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि जनता जानती है कि बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए हमेशा ऐसे हथकंडे अपनाती रही है.
ये भी पढ़ें- JPCC अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने रांची महानगर कांग्रेस कमिटी को किया भंग, 10 दिनों में होगा पुनर्गठन
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के लिए यह कोई कल्याणकारी कदम नहीं है. बल्कि पूरे देश में दहशत का माहौल बनाने का काम बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाना सिर्फ एक बहाना है. बल्कि राजनीतिक लाभ को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने यह कदम उठाया है. क्योंकि जल्द ही झारखंड समेत अन्य कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर बीजेपी एक बार फिर वोट बटोरने की राजनीति करने की तैयारी में है.