रांची: कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इस बंद को रांची के सत्ताधारी दल झामुमो, कांग्रेस और राजद ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास जुटे और बंद के समर्थन में नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी भारत बंद का समर्थन किया.
जुलूस निकालते दिखे भाकपा माले कार्यकर्ता
राजद के कार्यकर्ता भी सड़कों पर दिखे. भाकपा माले के कार्यकर्ता भी हाथों में झंडा लिए राजधानी में जुलूस निकालते दिखाई दिए. इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी किसानों के पक्ष में लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. इस दौरान रांची में कहीं जोर जबरदस्ती देखने को नहीं मिली है.
हिंदू पंजाबी बिरादरी संघ ने भी किया समर्थन
रांची में हिंदू पंजाबी बिरादरी संघ ने भी बंद के समर्थन की घोषणा की है. अल्बर्ट एक्का चौक के आसपास के ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि किसान संगठनों ने सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बंद का आह्वान किया है लेकिन सुबह 10:00 बजे से ही सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.
ये भी पढ़े- कृषि कानूनों का विरोध क्यों कर रहे हैं किसान, झारखंड में क्या होगा असर
पुलिस बल की तैनाती
बंद के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. रांची में निजी गाड़ियों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.