रांची: नाले में बहकर 5 वर्षीय बच्ची के मौत मामले पर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सीधे तौर पर नगर विकास मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नाली निर्माण में कमीशनखोरी हुई है. उन पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वहीं मामले पर सीपी सिंह ने भी अपना पक्ष रखा.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गुरुवार को कहा है कि करोड़ों की लागत से नालियों का निर्माण कार्य कराया गया और उसमें कमीशनखोरी की गई है. ऐसे में पीड़ित परिवार को उसी पैसे से मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में नगर विकास मंत्री को नहीं छोड़ा जाएगा और उन पर केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम करने पर पुलिस ने भांजी लाठियां
वहीं, इस पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने माना है कि कहीं ना कहीं लापरवाही हुई है, यह जांच का विषय है. उन्होंने नाली में बहकर बच्ची की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त से इसकी जानकारी ली है और जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद विभाग सचेत है. शहर में ऐसे बड़े नाले को ढकने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके साथ ही जिसकी लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है, उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बुधवार को हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड 23 में नाले में बहकर फलक नाम की 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद पूरी राजधानी सकते में है.