रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने रविवार को कहा है कि राज्य की पूर्व की भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम आज तक राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिसका उदाहरण हाल ही में राजधानी रांची के एक नाले में एक व्यक्ति का बह जाना है. उन्होंने कहा कि विधायक सीपी सिंह और मेयर आशा लकड़ा ने राजधानी में नाली और सड़क के नाम पर केवल पैसों का बंदरबांट किया है और जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि विधायक सीपी सिंह राज्य के शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं और इस दौरान उन्होंने राजधानी की व्यवस्था के लिए जो राशि स्वीकृत किया. क्या वह पर्याप्त राशि नहीं थी. उन्होंने कहा कि उस फंड का किस तरह की राजधानी को व्यवस्थित किया गया, इसका जवाब जनता जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा लगातार दो बार रांची की मेयर रही हैं. शहर की व्यवस्था के नाम पर नगर निगम को मिलने वाली राशि क्या अभी तक पर्याप्त राशि नहीं है. इसका जिम्मेवार कौन है, मेयर आशा लकड़ा ने अपने कार्यकाल में रांची की जनता के लिए क्या-क्या किया है यह जनता जानना चाहती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विधायक सीपी सिंह के मंत्रित्वकाल और मेयर आशा लकड़ा के कार्यकाल के दौरान जारी किये गये फंड की एक्सटर्नल ऑडिट होनी चाहिए. ताकि उन पैसों की हुई बंदरबांट का पर्दाफाश हो सके और राज्य के व्यवस्था के लिए कोई कारगर कदम उठाया जा सके.