रांची: प्रदेश भाजपा ने रविवार को कानून और जेल मैन्युअल की सभी नियमों को तोड़कर लालू प्रसाद से मिलने वालों का दौर जारी रहने की बात को लेकर सरकार को घेरा है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं को लालू यादव का फोबिया हो गया है, उन्हें अपने नेताओं की चिंता करनी चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि भाजपा का अपने बुजुर्गों के प्रति अपमानजनक व्यवहार करना कोई नई बात नहीं है. जितनी चिंता उन्हें लालू यादव की है उतनी ही चिंता अपने नेताओं की भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनकी सेवा की चिंता भाजपा को होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- लालू यादव को लेकर बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- जेल मैनुअल की उड़ाई जा रही है धज्जियां
उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा को बिहार चुनाव की चिंता सता रही है. क्योंकि बिहार के चुनाव में लालू यादव की प्रासंगिकता अब भी मौजूद है. इस वजह से वह सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों की जिम्मेवारी है कि कोरोना संकट में लालू यादव सुरक्षित और स्वस्थ रहें. इन बातों को भाजपा के नेताओं को समझ जाना चाहिए. लेकिन बिहार चुनाव को लेकर उन्हें लालू यादव का डर सता रहा है, उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का जेल मैनुअल का उल्लंघन नहीं हुआ है.