रांची: कांग्रेस निगरानी समिति कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर के कंट्रोल रूम से लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम जारी है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद 2 अप्रैल से लगातार 6 सदस्य समिति काम कर रही है और अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों तक सीधे राहत पहुंचाने का काम कर चुकी है. वहीं, लगातार जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर लोगों द्वारा संपर्क साधने पर राहत पहुंचाई जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने मंगलवार को कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने कोरोना महामारी के इस दौर में एक बेहतर पहल कर बड़ी जिम्मेवारी राहत निगरानी समिति को सौंपी है. इसका निर्वहन लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व लगातार उनसे संपर्क भी साध रही है और फीडबैक भी ले रही है ताकि कोरोना के इस संकट की घड़ी में कांग्रेस संगठन के द्वारा लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. इसके साथ ही उन्होंने राहत निगरानी समिति द्वारा किस तरह से कार्य किए जा रहे हैं उसकी भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: राजधानी स्पेशल का टाटा में होगा पांच मिनट का ठहराव, यात्रियों को आना होगा एक घंटा पहले
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन है और राज्य के लाखों प्रवासी मजदूर समेत छात्र और पर्यटक दूसरे राज्यों में फंसे हैं, जिनको राहत पहुंचाने का काम कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जा रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण जरूरतमंदों और गरीबों तक प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति के द्वारा भोजन समेत हर तरह की राहत पहुंचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.