रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति में 81 विधानसभा सीट पर आए आवेदनों पर पार्टी ने चर्चा की है. हालांकि पार्टी गठबंधन के तहत 35 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अगर गठबंधन नहीं हो पाता है तो 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है. वहीं हर विधानसभा सीट से तीन से चार उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसे आलाकमान को भेजा जाएगा लेकिन चुनाव समिति की बैठक में सबसे ज्यादा आवेदन सीएम के पूर्वी जमशेदपुर सीट के लिए आए हैं, जिसे पार्टी बेहतर संकेत मान रही है.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति की हुई मैराथन बैठक के दौरान गहमागहमी का माहौल रहा. सीट पर दावेदारी को लेकर उम्मीदवार सुबह से ही जमे रहे. आलम यह रहा कि प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जोर लगाते दिखे. इस बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सभी 81 विधानसभा सीट से आए उम्मीदवारों के आवेदन पर चर्चा की गई है. उसमें से चुने गए तीन से चार नामों को आलाकमान को सौंपा जाएगा. वहीं उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाने में FIR, RJD नेता को दी थी जान से मारने की धमकी
हेमंत सोरेन से बातचीत जारी
रामेश्वर उरांव ने कहा कि महागठबंधन के तहत पार्टी 35 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन 81 विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, ऐसे में गठबंधन में जितनी सीटें मिलेंगी उस पर पार्टी पूरी जोर लगाएगी. उन्होंने कहा है कि पहले फेज के इलेक्शन को लेकर 7 से 8 नवंबर तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा. वहीं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अब तक महागठबंधन की पेंच नहीं सुलझने के सवाल पर कहा है कि गठबंधन का एक नियम होता है और उसी के तहत गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से लगातार बात चल रही है और यह पहले ही तय हुआ है कि दोनों पार्टी सीटिंग सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. जबकि सेकंड पोजिशन पर जेएमएम ने दावेदारी की है, उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी सीट है जिस पर कांग्रेस का परंपरागत कब्जा रहा है. लेकिन 2014 के चुनाव में रिजल्ट उस अनुरूप नहीं आए थे. ऐसे में उन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है.
पूर्वी जमशेदपुर के लिए 25 आवेदन
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में शामिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि इस बैठक में यूनिक बात यह रही कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के पूर्वी जमशेदपुर सीट पर सबसे ज्यादा 25 आवेदन आए हैं. इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि मुख्यमंत्री की जमीन खिसक गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में सीनियर लीडर्स को भी चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई है. ताकि राज्य से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प पूरा किया जा सके.