रांची: कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में शनिवार को झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर राज्य भर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. 134 वें स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह दिन कांग्रेस के लिए गौरव पूर्ण दिन है.
ये भी पढ़ें-पति-पत्नी और बेटे ने लगाया बैंक को करोड़ों का चुना, सीबीआई ने दर्ज की FIR
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश और राज्य के विकास को आगे बढ़ाती रही है. साथ ही संविधान की रक्षा के लिए भी हमेशा काम करती रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो इतिहास है, वही देश का रहा है और कांग्रेसियों के लिए यह गौरवशाली पल है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश का चहुंमुखी विकास हुआ है.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वर्तमान में देश और राज्य को जिस हालत में छोड़ा गया है और जो मूल लड़ाई है, ठीक वैसा ही है जैसा कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने झारखंड के परिपेक्ष में कहा कि यह स्थापना दिवस झारखंड के लोगों को स्वावलंबी बनाने और संकल्प लेने का दिन है.