रांची: लोहरदगा दंगे को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. एक ओर विपक्ष की बीजेपी ने सदन के बाहर और अंदर सरकार से हाई कोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग की है तो वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी ने इस दंगे के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मंगलवार को सदन में पहली पाली की कार्यवाही के बाद कहा कि हर किसी को हक है कि अगर उन्हें कानून समझ में न आए तो वह विरोध कर सकते हैं. इसी के तहत सीएए के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है लेकिन बीजेपी ने जबरन इस कानून को थोप दिया है. इसकी वजह से दिल्ली में भी बीजेपी ने दंगे करवाए हैं और इस कानून से लोग भयभीत भी हैं.
ये भी देखें- हजारीबाग: पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने हजारों मुर्गों को जंगल में फेंका, लूटने वालों की मची होड़
लोहरदगा की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जान बूझकर इस कानून के समर्थन में रैली निकाली और उन्होंने ही दंगा करवाया. ऐसे में मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और इसमें दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, उन्होंने दावा किया है कि झारखंड में सीएए कानून लागू नहीं होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. वह इस मसले पर गंभीर है और इसको लेकर जल्द ही तश्वीर साफ होगी.