रांची: देश के प्रधानमंत्री ने जहां 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह देशवासियों से किया है. तो वहीं कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी धर्म, संस्कृति, मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार इस महामारी से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से निपटने के लिए पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम के साथ हैं. पार्टी संकट की घड़ी में सभी लोगों से अपील करती है कि वे 5 अप्रैल को शाम में अपने धर्म, संस्कृति, मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार इस महामारी से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार सभी को आर्थिक पैकेज देने पर करेगी विचार: रामेश्वर उरांव
मंत्री रामेश्वर उरांव ने आगे कहा कि इस वैश्विक संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी लोग दलीय निष्ठा, धार्मिक, जातीय और सामुदायिक भावना से ऊपर उठकर मानव कल्याण की कामना करें और जो लोग लॉकडाउन में अलग-अलग तरीके से मुश्किलों में फंसे हैं. उन्हें राहत उपलब्ध कराने में मदद करें.