रांची: कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. ईटीवी भारत ने संभावित प्रत्याशियों के जिन नामों को सामने रखा था. वहीं, पांचो कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरेंगे.
पहले चरण के चुनाव में लोहरदगा से प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, डाल्टेनगंज से एन त्रिपाठी, मनिका से रामचंद्र सिंह, भवनाथपुर से केपी यादव और विश्रामपुर से चंद्रशेखर दूबे (ददई दुबे) कैंडिडेट होंगे.