ETV Bharat / city

मौका देखते ही पलटी कांग्रेस, कपड़ा-जूता व्यवसाय को छूट के निर्णय पर भरी हामी

लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करने वाली झारखंड कांग्रेस ने अब व्यपारियों को दिए गये छूट पर हामी भर दी है. कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ-साथ राज्य सरकार के निर्णय के साथ है.

exempt the textile-shoe business in jharkhand
राजेश ठाकुर और लाल किशोरनाथ शाहदेव
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:50 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले दिनों सरकार से मांग की थी, कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती के साथ लॉकडाउन किए जाने पर पुनर्विचार करें. लेकिन इसके उलट अब सरकार कपड़ा और जूता व्यवसाय को भी छूट दे रही है. ऐसे में अब कांग्रेस का मानना है कि जब सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. तो ऐसे में कपड़ा और जूता व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यवसाय से वंचित नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार के निर्णय के साथ है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ छूट देने की पहल कर रही है. ऐसे में जब सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ रही है, तो कपड़ा और जूता व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यवसाय से कैसे वंचित रख सकती है. क्योंकि उनसे जुड़े हजारों लोगों के परिवार भी व्यवसाय पर निर्भर करता है. सरकार सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़ें- अब कोरोना से लड़ेगा 'पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग', हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी, जबकि अनलॉक वन में कपड़ा और जूता व्यवसाय भी छूट के दायरे में आने वाला है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि गठबंधन के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और कांग्रेस उनके हर निर्णय के साथ है. हालांकि उन्होंने अपील की है कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं टला है. इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले दिनों सरकार से मांग की थी, कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती के साथ लॉकडाउन किए जाने पर पुनर्विचार करें. लेकिन इसके उलट अब सरकार कपड़ा और जूता व्यवसाय को भी छूट दे रही है. ऐसे में अब कांग्रेस का मानना है कि जब सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. तो ऐसे में कपड़ा और जूता व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यवसाय से वंचित नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार के निर्णय के साथ है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ छूट देने की पहल कर रही है. ऐसे में जब सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ रही है, तो कपड़ा और जूता व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यवसाय से कैसे वंचित रख सकती है. क्योंकि उनसे जुड़े हजारों लोगों के परिवार भी व्यवसाय पर निर्भर करता है. सरकार सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़ें- अब कोरोना से लड़ेगा 'पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग', हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी, जबकि अनलॉक वन में कपड़ा और जूता व्यवसाय भी छूट के दायरे में आने वाला है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि गठबंधन के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और कांग्रेस उनके हर निर्णय के साथ है. हालांकि उन्होंने अपील की है कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं टला है. इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.