रांचीः राजधानी के सेंटेविटा अस्पताल में विस्तारा एयरलाइंस की महिला कर्मचारी अनुपमा सविता की मौत को लेकर पति अस्मित राज ने लोअर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः गर्भवती महिला की मौत के बाद रणक्षेत्र बना अस्पताल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोपी
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत
अनुपमा सविता विस्तारा एयरलाइंस में अधिकारी के रूप में कार्यरत थी. आरोप है कि 26 अक्टूबर काे सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण सविता की मौत हो गयी. इस मामले में डॉ रश्मि राय, डॉ एक्का, डॉ कुमार निशांत, जयकांत को आरोपी बनाया गया है. लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
क्या है आरोप
मृतक सविता के पति अस्मित का आरोप है कि उसकी पत्नी अनुपमा सविता को बीते 24 अक्तूबर को सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम में लेबर पेन होने पर नर्सों को इसकी जानकारी दी. डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. रात भर वह दर्द से कराहती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं किया गया. 25 अक्टूबर की सुबह में डॉ रश्मि पहुंची. उन्होंने कुछ दवाईयां दीं. इसके बाद उनकी पत्नी को प्रसूति के लिए ले जाया गया. शाम में उनकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. पत्नी की स्थिति खराब होने लगी.
रक्तस्त्राव अधिक होने पर डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई. काफी दबाव के बाद डॉ एक्का, कुमार निशांत और डॉ जयकांत ने कुछ दवाइयां दी. इसके बाद ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. ऑपरेशन करने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. डॉ. रश्मि को बुलाने के लिए कई बार नर्सों से गुहार भी लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच सुबह साढ़े पांच नर्सों ने उनकी पत्नी की मौत की खबर उन्हें दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ही हुई है. इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए.