रांची: पिछले दो दिनों से राजधानी में लगातार ठंड का कहर देखा जा रहा है. मौसम के अचानक बदलने से राजधानी का तापमान नीचे गिर गया है. राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी के बाद कनकनी भी देखी जा रही है.
राज्य के दक्षिणी और मध्य इलाकों के जिलों में असर ज्यादा
राज्य में बदलते मौसम और बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और बिहार के आसपास साइक्लोनिक सरकुलेशन कायम रहने के कारण मौसम में परिवर्तन देखा गया. खासकर राज्य के दक्षिणी और मध्य इलाकों के जिलों में इसका असर ज्यादा देखा गया.
ये भी पढ़ें- JVM में उथल-पुथल की विधानसभा को है जानकारी, स्पीकर ने कहा- पार्टी सुप्रीमो ने किया है इन्फॉर्म
रात और अहले सुबह ठंड में बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा कि रविवार से मौसम साफ होने के आसार हैं. लेकिन न्यूनतम तापमान में अभी और कमी देखी जाएगी, जिससे देर रात और अहले सुबह ठंड में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें- मोमेंटम झारखंड घोटाला: ACB ने मांगी जांच की अनुमति, पूर्व सीएम सहित कई अधिकारियों पर है आरोप
बिन मौसम बारिश
वहीं, बूंदाबांदी और गिरते तापमान ने शहर के लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. लोग स्वेटर, टोपी, शॉल और अलाव के सहारे ठंड गुजारने को मजबूर हैं, तो वहीं किसानों और मजदूरों के लिए भी बिन मौसम बारिश ने आफत खड़ी कर दी है.