रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य भर के विभिन्न हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है. अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो जमशेदपुर में 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो चाईबासा में सबसे न्यूनतम 13.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षण संस्थानों में 10वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में आज से हो सकेगी पढ़ाई, सरकार का बड़ा फैसला
रांची में न्यूनतम 15 डिग्री और 23.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, 1.8 मिलीमीटर बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज किया गया. अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की बात की जाए तो आज 16 दिसंबर को झारखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. 3 तीनों से धूप नहीं निकलने और ऊपर से छिटपुट बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ठंड और बारिश के वजह से लोग घरों में दुबके हैं. मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से आसमान साफ होने के आसार हैं. इसके बाद ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की सकती है. वहीं, 17, 18 और 19 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा नजर आ सकता है.