रांची: रिम्स परिसर में पिछले दिनों लाचार पड़े मरीज को बेहतर व्यवस्था दिलाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया था. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए लाचार मरीज इरफान को तुरंत वार्ड में भर्ती कराया.
दरअसल, रिम्स परिसर में पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड का रहने वाला इरफान अपने शरीर से लाचार है. वह अपने पैरों पर सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और न ही अपना नाम और पता बता पा रहा था, लेकिन इरफान को बेहतर स्वास्थ सुविधा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए लाचार मरीज इरफान को तुरंत वार्ड में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: मां की डांटने पर युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को किया आग के हवाले, हुई मौत
वहीं, पूरे मामले पर रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप बताते हैं कि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए प्रबंधन ने उन्हें एसके सिंह के वार्ड में भर्ती कराया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह मरीज पहले भी भर्ती था, लेकिन अपने आप ही यह बाहर निकल गया जिसके बाद उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया गया था. वहीं, उन्होंने बताया कि मरीज के साथ कोई परिजन नहीं रहने के कारण मरीज को ढूंढने में भी काफी परेशानी हुई, लेकिन मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के बाद मरीज को तुरंत ही वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.