रांचीः 3 जनवरी 2021 को मरांग गोमके जयपाल सिंह की जयंती मनाई जाएगी, लेकिन सरकार की ओर से की जा रही तैयारियां नाकाफी दिखाई पड़ रही है, इसका अंदाजा जयपाल सिंह की बूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर लगाया जा सकता है. मामले में एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सीएम हेमंत से यह जानकारी साझा की है. सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए रांची डीसी को इसे ठीक कराने का निर्देश दिया है.
झारखंड के वीर नायक और आंदोलनकारी जयपाल सिंह ने झारखंड के मान-सम्मान के साथ इसे अलग राज्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, उन्होंने भारतीय हॉकी टीम का कप्तान रहते हुए भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी दिलाया था.
ये भी पढ़ें-नए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथ
झारखंड आंदोलन की नींव रखने वाले जयपाल सिंह का जन्म 3 जनवरी 1903 को हुआ था. जयपाल सिंह आदिवासी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. 3 जनवरी को उनकी जयंती मनायी जाने वाली है और प्रतिमा के साथ-साथ स्टेडियम की भी हालत कुछ ऐसी ही है. ऐसे में यह बदव्यवस्था सरकार और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.