रांची: प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के मंत्रियों को 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराएंगे. जबकि उनके कैबिनेट के सहयोगी दस अलग-अलग जिलों में मौजूद रहेंगे.
झंडोत्तोलन के दिन कैबिनेट सहयोगी की मौजूदगी
सरकार के मंत्रिमंडल, सचिवालय और निगरानी विभाग (समन्वय) से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा अपने गृह जिले खूंटी में झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि प्रदेश के शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह उस दिन गुमला में मौजूद रहेंगे.
ये भी देखें- आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी विश्व आदिवासी दिवस की बधाई, कहा- हमारा एक गौरवशाली इतिहास है
प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी गोड्डा में रहेंगी. खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय पूर्वी सिंहभूम में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पलामू में रहेंगे. जबकि राज पलिवार अपने गृह जिले देवघर में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं नीरा यादव कोडरमा में रहेंगी और अमर कुमार बाउरी बोकारो में रहेंगे. कृषि मंत्री रणधीर सिंह जामताड़ा में और पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री रामचंद्र सहिस रामगढ़ में मौजूद रहेंगे.