रांची: खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर खादी ऑन व्हील्स का रिमोट दबाकर और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम रघुवर दास ने खादी काउंटर से 500 रुपए का वस्त्र भी खरीदा.
यह वाहन सुदूरवर्ती इलाकों में जाएगा, जहां पर ग्रामीण परिवेश के लोग खादी से बने हुए कपड़े का इस्तेमाल कर सकेंगे. खादी और ग्रामोद्योग सस्ते और महंगे दोनों तरह के कपड़े बनाता है. ग्रामीण लोग आज भी खादी को पसंद करते हैं. ऐसे में यह वाहन ग्रामीण लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा. लोग ज्यादा से ज्यादा खादी से बनी चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो एक अच्छी रोजगार की भी सृजन होगी. इसी उद्देश्य से आज खादी ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं. झारखंड में स्वच्छ भारत का सपना पूरा हुआ है. महात्मा गांधी का स्वदेशी वस्तुओं पर काफी जोर था. लोग स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें. महात्मा गांधी देशवासियों के रोम-रोम में बसे हुए हैं. कांग्रेस ने गांधी का नाम बेचने का काम किया है.
ये भी पढे़ं: भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट फैंस ने जताई खुशी, कहा- WELDONE इंडिया
इस खादी वाहन को राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार सांसद निधि कोष के द्वारा रिमोट एरिया में भेजने का बीड़ा उठाया गया है. महेश पोद्दार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने खादी को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को सुखद और यादगार बनाने के उद्देश्य से गांव-गांव तक इस खादी ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया है.