ETV Bharat / city

झारखंड मंत्रालय में चलेगा बैठकों का दौर, स्मार्ट सिटी और अन्य मामलों को लेकर होगा प्रेजेंटेशन

आज सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन में कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. इसमें रांची स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार के मद से खर्च किए जाने के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने को लेकर एक रिव्यू होना है. शाम में जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना कार्यकारी समिति की बैठक भी होगी.

CM Hemant Soren will attend several meetings today
प्रोजेक्ट भवन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:46 AM IST

रांची: झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार बैठकों का दौर चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराहन 3 बजे से लेकर के शाम के 6 बजे तक अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिनमें रांची स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार के मद से खर्च किए जाने के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में प्रेजेंटेशन भी मुख्यमंत्री के समक्ष दिया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर तस्वीर और साफ होगी. लगभग आधे घंटे तक चलने वाली इस बैठक के बाद जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने को लेकर एक रिव्यू होना है. इस दौरान भी एक प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.

वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद

आधिकारिक सूत्रों की माने तो इन बैठकों में मुख्य सचिव समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनसे इन मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा. वहीं, तीसरी बैठक उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण पॉलिसी पर आधारित होगी. इसके तहत हायर एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी पर चर्चा होनी है.

ये भी पढे़ं: लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए'

उप योजना कार्यकारी समिति की बैठक

वहीं, शाम को मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना कार्यकारी समिति की बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में अनुसूचित जनजाति को लेकर सरकारी योजनाओं में समन्वय पर चर्चा होने की संभावना है. दरअसल, पिछले 5 महीने से सरकार कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सशंकित रही है. इस दौरान सरकार की कार्ययोजना का मुख्य फोकस कोरोना वायरस से बचाव और उसके उपाय पर रहा. पिछले दिनों मंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह तय हुआ कि अब राज्य सरकार विकास योजनाओं को लेकर भी फोकस करेगी ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

रांची: झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार बैठकों का दौर चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराहन 3 बजे से लेकर के शाम के 6 बजे तक अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिनमें रांची स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार के मद से खर्च किए जाने के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में प्रेजेंटेशन भी मुख्यमंत्री के समक्ष दिया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर तस्वीर और साफ होगी. लगभग आधे घंटे तक चलने वाली इस बैठक के बाद जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने को लेकर एक रिव्यू होना है. इस दौरान भी एक प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.

वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद

आधिकारिक सूत्रों की माने तो इन बैठकों में मुख्य सचिव समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनसे इन मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा. वहीं, तीसरी बैठक उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण पॉलिसी पर आधारित होगी. इसके तहत हायर एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी पर चर्चा होनी है.

ये भी पढे़ं: लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए'

उप योजना कार्यकारी समिति की बैठक

वहीं, शाम को मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना कार्यकारी समिति की बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में अनुसूचित जनजाति को लेकर सरकारी योजनाओं में समन्वय पर चर्चा होने की संभावना है. दरअसल, पिछले 5 महीने से सरकार कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सशंकित रही है. इस दौरान सरकार की कार्ययोजना का मुख्य फोकस कोरोना वायरस से बचाव और उसके उपाय पर रहा. पिछले दिनों मंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह तय हुआ कि अब राज्य सरकार विकास योजनाओं को लेकर भी फोकस करेगी ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.