रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी औपचारिक मुलाकात होनी है. दिल्ली जाने से पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि 11 जनवरी को उनकी यह मुलाकात एक औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात होगी.
सीएम ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनी है. ऐसे में प्रधानमंत्री से उनका मिलना एक शिष्टाचार का हिस्सा है. इसके अलावा भी और विषयों पर बातें होंगी, लेकिन फिलहाल वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोयले और मिनरल से जुड़ी रॉयल्टी समेत कई ऐसे विषय हैं जिन पर राज्य के अधिकारियों से बात कर कोई निर्णय लिया जाएगा.
सीएम सोरेन ने कहा कि बजट में विभागों की राशि और अन्य विषय ऐसे हैं, जिनमें पदाधिकारियों से बात होगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें लेकर भी वह दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि परस्पर समन्वय कर काम करने की जरूरत है. वहीं, सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर सोरेन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में यूपीए गठबंधन की एक बैठक होनी है, जिसमें वह जरूर हिस्सा लेंगे.
दरअसल, राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सोरेन प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिल पाए हैं. हालांकि, उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम को न्योता भेजा था, लेकिन व्यस्तताओं की वजह से पीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें: CAA और NRC पर भावुक हुए पद्मश्री बुलु इमाम, कहा- देश और मानवता के खिलाफ है ये कानून
तय कार्यक्रम के अनुसार, सोरेन शनिवार की सुबह 10:20 पर प्रधानमंत्री आवास में जाकर पीएम से मिलेंगे. वहीं, दोपहर 1:45 बजे वह रांची के लिए वापस प्रस्थान करेंगे. सोरेन के दिल्ली दौरे में उनके कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात और अनौपचारिक बात होने की संभावना प्रबल है.