रांची: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से परीक्षाएं स्थगित हैं. सबसे अहम झारखंड ऐकडेमिक कॉउंसिल की ओर ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है कि यह दोनों परीक्षाएं होगी कि नहीं. वहीं अन्य बोर्ड के भी 12वीं के एग्जाम होंगे या नहीं इसे लेकर केंद्र सरकार आज मीटिंग करने वाली है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर के जरिए अभिभावकों से राय मांगी है.
ये भी पढ़ें- निशिकांत दूबे का पत्र मुख्यमंत्री के नाम, जानिए सलाह भरी चिठ्ठी में कैसे गिनाई गई खामियां
सीएम हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए अभिभावकों से कहा कि 12वीं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों, अध्यापकों और खुद छात्रों से इस साल के बोर्ड परीक्षा पर राय जानना चाहता हूं. उनका जो भी सुझाव है वह कमेंट कर साझा करें. इससे उन्हें भारत सरकार के शिक्षा विभाग के साथ होने वाली बैठक में परेशानियों को रखने में और भी मदद मिलेगी.
शिक्षा विभाग के साथ है महत्वपूर्ण बैठक
शिक्षा विभाग के साथ 12वीं की परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. बैठक के बाद दोनों परीक्षाओं को लेकर कुछ निर्णय भी आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के बाद अभिभावकों ने भी रिट्वीट किया है.
अभिभावकों ने क्या कहा
- अनिकेत शर्मा कहते हैं चीफ मिनिस्टर साहब इन परीक्षाओं को कैंसल करें क्योंकि थर्डवेव को लेकर लोग डरे हुए हैं. अगर शिक्षक और परीक्षार्थी संक्रमित होते हैं तो राज्य की स्थिति भयावह होगी. वहीं और एक अभिभावक ठाकुर कुंदन कुमार लिखते हैं कि इन परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट कर देना चाहिए.
- मुख्यमंत्री को रिट्वीट करते हुए भास्कर सुमन का कहना है कि बच्चे मनोवैज्ञानिक रूप से डरे सहमे है. वैक्सीनेशन भी अधूरी है लेकिन इन सब का व्यापक असर उनके शैक्षणिक स्तर पर भी पड़ा है. तनाव गहराता जा रहा है इसलिए बच्चों को प्रमोट करना सही निर्णय होगा.
- ठाकुर कुंदन कुमार, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव का नतीजे बहुत खराब हुए हैं. बहुत शिक्षकों का निधन संक्रमित होने की वजह से हो गया है. कहीं ऐसी स्थिति झारखंड बोर्ड परीक्षा में बनी तो छात्र और शिक्षक भारी संख्या में संक्रमित हो सकते हैं. हालांकि कुछ अभिभावकों ने एग्जाम को अनिवार्य भी बताया है. उन्होंने सुरक्षा कदम उठाते हुए एग्जाम कंडक्ट करने के सुझाव मुख्यमंत्री को दिए हैं.