रांची: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया है. उन्हें 31 मई को आयोग के सामने पेश होकर अपनी बात रखने को कहा गया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सूत्रों का हवाला देते हुए ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को भी चुनाव आयोग ने अपनी बात रखने का एक और मौका दिया है. उन्हें 31 मई को चुनाव आयोग के सामने पेश होना है.
ये भी पढ़ें:- ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला: सीएम हेमंत सोरेन के जवाब की कॉपी चुनाव आयोग में सबमिट, 20 मई तक का मिला था समय
आपको बता दें कि रांची के अनगड़ा में पत्थर खदान क्लिप लेने को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बताते हुए भाजपा ने राज्यपाल से शिकायत की थी. इसी आधार पर चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा था. उन्हें 10 मई तक जवाब देना था लेकिन सीएम ने अपनी माताजी की तबीयत का वाला देते हुए अतिरिक्त समय की मांग की थी. इसके बाद उन्हें 20 मई तक जवाब देने का समय मिला था. 20 मई को मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब भी दे दिया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास कोई माइनिंग लीज नहीं है. इस बीच निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से एक और मौका मिला है.