रांची: वैश्विक महामारी से आज पूरी देश-दुनिया हलकान है. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां हैं, वहीं रहें और सुरक्षित रहें.
सीएम ने की थी सहयोग की अपील
वहीं, राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों पर भी सीएम की नजर है. ताकि इस विकट घड़ी में उन्हें खाने-पीने की समस्या न हो. इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुड़गांव में फंसे झारखंड मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से बताया था कि वे परेशान हैं, उनके सामने खाने-पीने की भी समस्या है.
ये भी पढ़ें- आमलोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, सड़क पर खुद उतरे एसएसपी
मिली मदद
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर मजदूरों के बारे में जानकारी दी और सहयोग की अपील की.
ये भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की बैठक, लॉकडाउन और लालू के पैरोल पर हो सकती है चर्चा
सीएम ने दिया धन्यवाद
इधर, सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तुरंत उन मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाया. जिसके लिए सीएम हेमंत सोरेन ने मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद दिया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि 'हरियाणा के गुड़गांव में फंसे झारखंडी भाइयों को मदद देने के लिए मुख्यमंत्री एमएल खट्टर जी को मेरा अनेक-अनेक धन्यवाद'