रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों काफी एक्टिव है, सोशल मीडिया पर भी वे लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं अपने कार्यक्रमों के दौरान भी वे लोगों के सुख दुख को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं. रविवार को कुछ ऐसा ही रांची में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक अनाथ बच्चों के आश्रम पहुंच गए और वहां उनकी कठिनाइयों को जाना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर संभव अनाथ आश्रम की मदद की जाए.
दरअसल, युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक बड़ा तालाब के पास में स्थित आंचल शिशु आश्रम पहुंच गए. बिना किसी सरकारी मदद के अनाथ आश्रम चलाए जाने की सूचना कई बार मुख्यमंत्री को मिली थी. अनाथ आश्रम कैसा चल रहा है और वहां कोई दिक्कत तो नहीं है.
इसकी जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री रविवार को खुद ही अनाथ आश्रम पहुंच गए. मुख्यमंत्री को देखते ही सहसा आश्रम के लोगों को यह भरोसा नहीं हुआ कि राज्य के मुख्यमंत्री अनाथ आश्रम में आए हुए हैं. आनन-फानन में बच्चों ने थाली में आरती सजाई और मुख्यमंत्री की आरती उतारी.
ये भी पढ़ें- सीएए के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली, विधायक नारायाण दास हुए शामिल
हेमंत सोरेन लगभग 20 मिनट तक आंचल शिशु आश्रम में रहे और वहां के एक एक चीज की जानकारी ली. इस दौरान अपने अधिकारियों को मुख्यमंत्री यह निर्देश भी देते नजर आए कि आश्रम में जो भी कमियां है, उसे दूर करें और इसके लिए जो भी फंड की जरूरत है उसे उपलब्ध करवाएं.