रांची: झारखंड विधानसभा का परिसर आज गम, चीख और आंसूओं में डूब गया. पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल का पार्थिव शरीर जब विस परिसर लाया गया तो चीख पुखार मच गई. उनकी पत्नी ममता देवी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ढाढस बंधाया. उन्होंने दिवंगत विधायक के पुत्र शिवम स्नेही और शुभम स्नेही से हर परिस्थिति में साथ देने का भरोसा दिलाया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल का निधन पर दुख प्रकट किया. उन्हों ने कहा कि लोगों के बीच रहकर उनके दुख-दर्द और परेशानियों को दूर करना उनकी हमेशा से ही विशेष प्राथमिकता रहती थी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन सहित सभी दलों के विधायकों ने पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. उनका अंतिम संस्कार कल पोड़ैयाहाट में होगा.
प्रशांत मंडल पोड़ैयाहाट इलाके के कद्दावर नेता थे. उन्होंने झामुमो से राजनीति की शुरूआत की थी लेकिन बाद में भाजपा में चले गये थे. 30 मई को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें आनन फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार रात को उनका निधन हो गया. कल इसकी जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रशांत जी ना केवल राजनीति के क्षेत्र में बल्कि शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर भी आम लोगों के लिए कार्य करते थे.