रांची: झारखंड खेलनीति 2022 का लोकार्पण एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया (Jharkhand Sports Policy 2022). झारखंड मंत्रालय में चल रहे इस कार्यक्रम में खेलमंत्री हफिजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे और विभागीय सचिव अमिताभ कौशल मौजूद रहे. इस मौके पर विभागीय सचिव अमिताभ कौशल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछली खेलनीति 2007 में बनी थी. यह खेल नीति 2022 से पांच वर्ष के लिए है. उन्होंने कहा कि इस खेलनीति से झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दंगल गर्ल बबीता फोगाट पहुंची लोहरदगा, कहा- झारखंड बिहार की सरकार खेल पर नहीं दे रहीं ध्यान
कार्यक्रम के दौरान खेलमंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है. इस (Jharkhand Sports Policy 2022) खेल नीति से खिलाड़ियों और उनके कोच के अलावा खेल संघों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के बच्चों ने बेहद ही सीमित संसाधनों के बल पर देश में नाम रोशन किया है. सरकार इनकी परेशानी और समस्या से अवगत है. इसी के निदान के लिए यह नियमावली लाई गई है, जिसके तहत इनको लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के कई खिलाड़ी देश के कई हिस्सों में खेलने गए हैं उन्हें भी सरकार ने सम्मानित किया है. सरकार के पास भी सीमित संसाधन होने के बाबजूद उन्होंने विकास की गति को बढ़ाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य का हर व्यक्ति सरकार के लिए बराबर है और सभी की चिंता सरकार को है. जिस तरह से झारखंड खनिज संपदाओं के लिए जाना जाता है उसी तरह से खेल के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बने इसका प्रयास किया जा रहा है. यहां के लोगों और आदिवासी मूलवासियों के अंदर जो प्रतिभा है उसे निखारने का प्रयास किया जा रहा है. खेलनीति में ना केवल खिलाड़ी बल्कि उनके कोच और खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान राशि को न्यूनतम पचास हजार करने की घोषणा की गई है. सीएम ने कहा कि खेलनीति में जो सम्मान राशि दी गई है वह काफी कम और असहज है, इसलिए विभागीय अधिकारी इसपर समीक्षा करने और न्यूनतम सम्मान राशि पचास हजार हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार खेल शिक्षक की भी नियुक्ति करने पर विचार कर रही है.
इन खिलाड़ियों और उनके परिजनों को मिला सम्मान
- संगीता कुमारी-हॉकी खिलाड़ी-5लाख
- सलीमा टेटे-हॉकी खिलाड़ी-5 लाख
- निक्की प्रधान, हॉकी प्लेयर-5 लाख
- आशा किरण बारला,एथलेटिक्स-1 लाख
- सुकृति कच्छप-40 हजार
- फ्लोरेस बारला-एथलेटिक्स-45 हजार
- ब्यूटी डुंगडुंग-हॉकी-1 लाख