रांची: झारखंड में भी कोरोना फैलता जा रहा है. इस महामारी से झारखंड में पहली मौत हो गई है. साथ ही अब झारखंड में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
बता दें कि बोकारो के बीजीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 पोजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. इस के मद्देनजर झारखंड सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
सीएम हेमंत सोरेन की अपील
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 'राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह समय है सतर्क रहकर सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का, साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का'.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस हुई सख्त, लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को घंटों सड़क पर बैठाया
सीएम ने कहा है कि 'आपकी सरकार संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से परस्पर संपर्क में है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.'