रांची: महान रचनाकार रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि है. बता दें कि रवींद्रनाथ टैगोर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है. 7 अगस्त 1941 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी. टैगोर ने कविता, साहित्य, दर्शन, नाटक, संगीत और चित्रकारी समेत कई विधाओं में प्रतिभा का परिचय दिया. उनकी पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर उन्हें याद करते हुए नमन किया.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा 'मानवता को सर्वोपरि रखने वाले विश्वविख्यात एवं महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, नाटककार और चित्रकार गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 'आज गुरुवर रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि पर नमन है. वो कहते थे, 'उच्चतम शिक्षा वो है जो हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं देती, बल्कि हमारे जीवन को समस्त अस्तित्व के साथ सद्भाव में लाती है'
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे पुलिस मुख्यालय, मुख्यालय का कर रहे निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 'राष्ट्रगाम के रचियता, महान साहित्यकार, शिक्षाविद, नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन.