ETV Bharat / city

JSCA स्टेडियम में सीएम हेमंत ने किया सोलर पावर और C-3 फिटनेस हब का उद्घाटन, धोनी भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:42 PM IST

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में सोलर पावर सुविधा, C-3 फिटनेस हब और द अपटाउन कैफे का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के नौजवानों के सपनों को हमारी सरकार पूरा करने का कार्य करेगी. खेल-खिलाड़ी, शिक्षा और रोजगार सरकार की प्राथमिकता में है.

CM Hemant inaugurates solar power
फाइल

रांची: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में सोलर पावर सुविधा, C-3 फिटनेस हब और द अपटाउन कैफे का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी मौजूद रहे.

देखिए पूरी खबर

नौजवानों के सपनों को पूरा करेगी सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के नौजवानों के सपनों को हमारी सरकार पूरा करने का कार्य करेगी. खेल-खिलाड़ी, शिक्षा और रोजगार सरकार की प्राथमिकता में है. इन सेक्टरों में सकारात्मक कार्य करने का भरपूर प्रयास करना सरकार की प्राथमिकता है. झारखंड के खिलाड़ियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है. विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने देश का मान बढ़ाया है. हॉकी के क्षेत्र में भी झारखंड का स्वर्णिम इतिहास रहा है. खेल और खिलाड़ियों को आगे ले जाने में वर्तमान सरकार प्रयासरत रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य और देश के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

जेएससीए के निर्माण में दिशोम गुरु की भूमिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संयोग ही है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम का जब नींव रखा जा रहा था तब मैं एक सामान्य व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुआ था. इस स्टेडियम के निर्माण के समय से अभी तक का जो सफर तय हुआ है उसमें कहीं न कहीं दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का मार्गदर्शन अहम रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के द्वारा रखी गयी आधारशिला आज विश्वस्तरीय स्टेडियम के रूप में देश और झारखंड का मान बढ़ा रहा है. यह स्टेडियम झारखंड का गौरव है. जेएससीए स्टेडियम भारत का सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक है.

जेएससीए खिलाड़ियों को दे रही बेहतरीन प्लेटफार्म
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) राज्य के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का कार्य करती आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि जेएससीए राज्य के खिलाड़ियों को आगे भी इसी तरह खेल के क्षेत्र में बुलंदियों तक ले जाने का कार्य करती रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा उपलब्ध कराई जा रही संसाधनों और व्यवस्थाओं का पूरा लाभ लें और खेल के क्षेत्र में झारखंड को विश्व के मानचित्र में रेखांकित करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब हरियाणा के खिलाड़ी अपने राज्यों का नाम रोशन कर रहे हैं. उसी तरह कड़ी मेहनत कर आप सभी झारखंड को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाएं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य को देखने का विजन बहुत ही बड़ा है. असीम संभावनाओं से भरा झारखंड प्रदेश में ऐसी क्या कमी रह गई कि लोग इस राज्य को पिछड़े राज्यों की बराबरी में तुलना करते हैं? पिछले कुछ वर्षों में दूसरे प्रदेश के लोग झारखंड को रिमोट एरिया से जोड़कर देख रहे हैं. उनके रिमोट एरिया कहने का मतलब डरावना वातावरण से है. झारखंड की पहचान सोने की चिड़िया जैसी बनानी है. लोगों के मन में इस राज्य के प्रति जो डरावनी सोच है उसे दूर करना है.

एक ऐसा राज्य का निर्माण करना है जो लोगों की धारणा को बदल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गोवा, केरल, उत्तराखंड के रिमोट एरिया को टूरिस्ट हब के रूप में देखा जाता है. हमारे झारखंड में ऐसी क्या कमी रह गई जो इस खूबसूरत प्राकृतिक के आंचल में बसा राज्य को लोग रिमोट एरिया के रूप में देखने लगे हैं. इस परिस्थिति को बदलनी है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमी को दूर करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का 42% खनिज संपदा वाला राज्य है.

ये भी पढे़ं: सीएम हेमंत सोरेन उपराजधानीवासियों को 25 जनवरी को देंगे खास सौगात, लोगों में हर्ष
झारखंड के युवा हर सेक्टर में आगे हैं. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आगे रहने वाले युवाओं के सपनों को पूरा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस, आईपीएस इत्यादि के प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी झारखंड बिहार के नौजवानों ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उपस्थित सभी लोगों से क्षमा मांगते हुए खेद प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितिवश विलंब से पहुंचने हेतु मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी जेएससीए राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाएगा.

धोनी ने युवाओं को किया प्रेरित
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के बाद से ही जेएससीए खिलाड़ियों के गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कुछ न कुछ नया जोड़ने का कार्य करता रहा है. आज का उद्घाटन कार्यक्रम इसी का एक उदाहरण है. महेंद्र सिंह धोनी ने उपस्थित युवा खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं का उपयोग कर अपनी खेल क्षमता को विश्वस्तरीय बनाएं. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. महेंद्र सिंह धोनी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय यहां के लिए मुख्यमंत्री ने निकाला है. इससे जेएससीए परिवार को नई ऊर्जा मिली है. उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड और झारखंडवासी पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन करेंगे.

धोनी का संबोधन

बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी ने कहा कि 24 अक्टूबर 2008 को जेएससीए का भूमि पूजन हुआ था. तब झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे. उस दिन हेमंत सोरेन जी भी आए थे. उन्होंने कहा कि Necessity is the mother of all invention. अगर कीनन स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बंद नहीं किया जाता तो रांची में जेएससीए स्टेडियम नहीं बनता. आज भारत में बेस्ट के मामले में पहला नहीं तो दूसरा स्टेडियम जरुर है जेएससीए. मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह के बाद 400 kw का प्लांट, फिटनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया. अमिताभ चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में इसी स्टेडियम में नए विद्यार्थियों के लिए कोचिंग और धुर्वा में डायग्नोस्टिक सेंटर खोलेंगे.

अमिताभ चौधरी का संबोधन

ये भी पढे़ं: दो दिवसीय माइका महोत्सव का बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन, कहा- विकास एक सतत प्रक्रिया है
इस दौरान जेएससीए द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के काउंसल जनरल माइकल फैनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

रांची: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में सोलर पावर सुविधा, C-3 फिटनेस हब और द अपटाउन कैफे का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी मौजूद रहे.

देखिए पूरी खबर

नौजवानों के सपनों को पूरा करेगी सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के नौजवानों के सपनों को हमारी सरकार पूरा करने का कार्य करेगी. खेल-खिलाड़ी, शिक्षा और रोजगार सरकार की प्राथमिकता में है. इन सेक्टरों में सकारात्मक कार्य करने का भरपूर प्रयास करना सरकार की प्राथमिकता है. झारखंड के खिलाड़ियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है. विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने देश का मान बढ़ाया है. हॉकी के क्षेत्र में भी झारखंड का स्वर्णिम इतिहास रहा है. खेल और खिलाड़ियों को आगे ले जाने में वर्तमान सरकार प्रयासरत रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य और देश के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

जेएससीए के निर्माण में दिशोम गुरु की भूमिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संयोग ही है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम का जब नींव रखा जा रहा था तब मैं एक सामान्य व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुआ था. इस स्टेडियम के निर्माण के समय से अभी तक का जो सफर तय हुआ है उसमें कहीं न कहीं दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का मार्गदर्शन अहम रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के द्वारा रखी गयी आधारशिला आज विश्वस्तरीय स्टेडियम के रूप में देश और झारखंड का मान बढ़ा रहा है. यह स्टेडियम झारखंड का गौरव है. जेएससीए स्टेडियम भारत का सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक है.

जेएससीए खिलाड़ियों को दे रही बेहतरीन प्लेटफार्म
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) राज्य के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का कार्य करती आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि जेएससीए राज्य के खिलाड़ियों को आगे भी इसी तरह खेल के क्षेत्र में बुलंदियों तक ले जाने का कार्य करती रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा उपलब्ध कराई जा रही संसाधनों और व्यवस्थाओं का पूरा लाभ लें और खेल के क्षेत्र में झारखंड को विश्व के मानचित्र में रेखांकित करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब हरियाणा के खिलाड़ी अपने राज्यों का नाम रोशन कर रहे हैं. उसी तरह कड़ी मेहनत कर आप सभी झारखंड को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाएं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य को देखने का विजन बहुत ही बड़ा है. असीम संभावनाओं से भरा झारखंड प्रदेश में ऐसी क्या कमी रह गई कि लोग इस राज्य को पिछड़े राज्यों की बराबरी में तुलना करते हैं? पिछले कुछ वर्षों में दूसरे प्रदेश के लोग झारखंड को रिमोट एरिया से जोड़कर देख रहे हैं. उनके रिमोट एरिया कहने का मतलब डरावना वातावरण से है. झारखंड की पहचान सोने की चिड़िया जैसी बनानी है. लोगों के मन में इस राज्य के प्रति जो डरावनी सोच है उसे दूर करना है.

एक ऐसा राज्य का निर्माण करना है जो लोगों की धारणा को बदल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गोवा, केरल, उत्तराखंड के रिमोट एरिया को टूरिस्ट हब के रूप में देखा जाता है. हमारे झारखंड में ऐसी क्या कमी रह गई जो इस खूबसूरत प्राकृतिक के आंचल में बसा राज्य को लोग रिमोट एरिया के रूप में देखने लगे हैं. इस परिस्थिति को बदलनी है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमी को दूर करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का 42% खनिज संपदा वाला राज्य है.

ये भी पढे़ं: सीएम हेमंत सोरेन उपराजधानीवासियों को 25 जनवरी को देंगे खास सौगात, लोगों में हर्ष
झारखंड के युवा हर सेक्टर में आगे हैं. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आगे रहने वाले युवाओं के सपनों को पूरा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस, आईपीएस इत्यादि के प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी झारखंड बिहार के नौजवानों ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उपस्थित सभी लोगों से क्षमा मांगते हुए खेद प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितिवश विलंब से पहुंचने हेतु मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी जेएससीए राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाएगा.

धोनी ने युवाओं को किया प्रेरित
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के बाद से ही जेएससीए खिलाड़ियों के गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कुछ न कुछ नया जोड़ने का कार्य करता रहा है. आज का उद्घाटन कार्यक्रम इसी का एक उदाहरण है. महेंद्र सिंह धोनी ने उपस्थित युवा खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं का उपयोग कर अपनी खेल क्षमता को विश्वस्तरीय बनाएं. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. महेंद्र सिंह धोनी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय यहां के लिए मुख्यमंत्री ने निकाला है. इससे जेएससीए परिवार को नई ऊर्जा मिली है. उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड और झारखंडवासी पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन करेंगे.

धोनी का संबोधन

बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी ने कहा कि 24 अक्टूबर 2008 को जेएससीए का भूमि पूजन हुआ था. तब झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे. उस दिन हेमंत सोरेन जी भी आए थे. उन्होंने कहा कि Necessity is the mother of all invention. अगर कीनन स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बंद नहीं किया जाता तो रांची में जेएससीए स्टेडियम नहीं बनता. आज भारत में बेस्ट के मामले में पहला नहीं तो दूसरा स्टेडियम जरुर है जेएससीए. मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह के बाद 400 kw का प्लांट, फिटनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया. अमिताभ चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में इसी स्टेडियम में नए विद्यार्थियों के लिए कोचिंग और धुर्वा में डायग्नोस्टिक सेंटर खोलेंगे.

अमिताभ चौधरी का संबोधन

ये भी पढे़ं: दो दिवसीय माइका महोत्सव का बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन, कहा- विकास एक सतत प्रक्रिया है
इस दौरान जेएससीए द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के काउंसल जनरल माइकल फैनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Intro:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर में सोलर पावर सुविधा, सी थ्री फिटनेस हब एवं द अपटाउन कैफे का किया उद्घाटन,खेल, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में होंगे सकारात्मक कार्य

रांची

बाइट--हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री
बाइट--महेंद्र सिंह धोनी पूर्व कप्तान इंडिया
बाइट--अमिताभ चौधरी बीसीसीआई मेम्बर

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में सोलर पावर सुविधा, सी थ्री फिटनेस हब एवं द अपटाउन कैफे का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी और जेएससीआई के तमाम मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के नौजवानों के सपनों को हमारी सरकार पूरा करने का कार्य करेगी। खेल-खिलाड़ी, शिक्षा एवं रोजगार सरकार की प्राथमिकता में है। इन सेक्टरों में सकारात्मक कार्य करने का भरपूर प्रयास करना सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड के खिलाड़ियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है। विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने देश का मान बढ़ाया है। हॉकी के क्षेत्र में भी झारखंड का स्वर्णिम इतिहास रहा है। खेल और खिलाड़ियों को आगे ले जाने में वर्तमान सरकार प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य एवं देश के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में सोलर पावर सुविधा, सी थ्री फिटनेस हब एवं द अपटाउन कैफे के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का गौरव है

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह संयोग ही है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम का जब नींव रखा जा रहा था तब मैं एक सामान्य व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुआ था। इस स्टेडियम के निर्माण के समय से अभी तक का जो सफर तय हुआ है उसमें कहीं ना कहीं दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का मार्गदर्शन अहम् रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के द्वारा रखी गयी आधारशिला आज विश्वस्तरीय स्टेडियम के रूप में देश और झारखंड का मान बढ़ा रहा है। यह स्टेडियम झारखंड का गौरव है। जेएससीए स्टेडियम भारत का सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक है।

जेएससीए झारखंड के खिलाड़ियों को दे रही है बेहतरीन प्लेटफार्म

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) राज्य के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का कार्य करती आ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जेएससीए राज्य के खिलाड़ियों को आगे भी इसी तरह खेल के क्षेत्र में बुलंदियों तक ले जाने का कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा उपलब्ध कराई जा रही संसाधनों और व्यवस्थाओं का पूरा लाभ लें और खेल के क्षेत्र में झारखंड को विश्व के मानचित्र में रेखांकित करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब हरियाणा के खिलाड़ी अपने राज्यों का नाम रोशन कर रहे हैं उसी तरह कड़ी मेहनत कर आप सभी झारखंड को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाएं।

युवाओं के सपनों को पूरा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य को देखने का विजन बहुत ही बड़ा है। असीम संभावनाओं से भरा झारखंड प्रदेश में ऐसी क्या कमी रह गई कि लोग इस राज्य को पिछड़े राज्यों की बराबरी में तुलना करते हैं? पिछले कुछ वर्षों में दूसरे प्रदेश के लोग झारखंड को रिमोट एरिया से जोड़कर देख रहे हैं। उनके रिमोट एरिया कहने का मतलब डरावना वातावरण से है। झारखंड की पहचान हमें सोने की चिड़िया जैसी बनानी है। लोगों के मन में इस राज्य के प्रति जो डरावनी सोच है उसे दूर करना है। एक ऐसा राज्य का निर्माण करना है जो लोगों की धारणा को बदल सके। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गोवा, केरल, उत्तराखंड के रिमोट एरिया को टूरिस्ट हब के रूप में देखा जाता है। हमारे झारखंड में ऐसी क्या कमी रह गई जो इस खूबसूरत प्राकृतिक के आंचल में बसा राज्य को लोग रिमोट एरिया के रूप में देखने लगे हैं। इस परिस्थिति को बदलनी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमी को दूर करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का 42% खनिज संपदा वाला राज्य है। झारखंड के युवा हर सेक्टर में आगे हैं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आगे रहने वाले युवाओं के सपनों को पूरा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएएस, आईपीएस इत्यादि के प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी झारखंड बिहार के नौजवानों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उपस्थित लोगों से क्षमा मांगी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उद्घाटन कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उपस्थित सभी लोगों से क्षमा मांगते हुए खेद प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितिवश विलंब से पहुंचने हेतु मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी जेएससीए राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण और अहम भूमिका निभाएगा।

जेएससीए द्वारा उपलब्ध व्यवस्थाओं का उपयोग कर अपनी खेल क्षमता को विश्वस्तरीय बनाएं

इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं पदम् श्री महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के बाद से ही जेएससीए खिलाड़ियों के गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं के लिए कुछ न कुछ नया जोड़ने का कार्य करता रहा है। आज का उद्घाटन कार्यक्रम इसी का एक उदाहरण है। महेंद्र सिंह धोनी ने उपस्थित युवा खिलाड़ियों से अपील किया कि जेएससीए द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं का उपयोग कर अपनी खेल क्षमता को विश्वस्तरीय बनाएं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महेंद्र सिंह धोनी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय यहां के लिए मुख्यमंत्री ने निकाला है इससे जेएससीए परिवार को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड और झारखंड वासी पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन करेंगे।


Body:बीसीसीआई के मेंबर अमिताभ चौधरी ने कहा कि 24 अक्टूबर 2008 को जेएससीए का भूमि पूजन हुआ था। तब झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे। उस दिन हेमंत सोरेन जी भी आए थे। उन्होंने कहा कि Necessity is the mother of all invention. अगर कीनन स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बंद नहीं किया जाता तो रांची में जेएससीए स्टेडियम नहीं बनता। आज भारत में बेस्ट के मामले में पहला नहीं तो दूसरा स्टेडियम जरुर है जेएससीए। मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह के बाद 400 kw के प्लांट , फिटनेस सेंटर और कैसे का उद्घाटन किया गया। अमिताभ चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में इसी स्टेडियम में नये विद्यार्थियों के लिए कोचिंग और धुर्वा में डायग्नोस्टिक सेंटर खोलेंगे।


जेएससीए द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एवं फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के काउंसल जनरल माइकल फैनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.