ETV Bharat / city

पूर्व पार्षद का कोरोना सेनानियों से मारपीट करना पड़ा महंगा, हिंदपीढ़ी इलाके में सफाई कार्य बंद - हिंदपीढ़ी में सफाई बंद

हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड नंबर-22 में सेनेटाइज करने गए सफाईकर्मी मुकेश कुमार के साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि सेनेटाइजेशन के दौरान बच्चे ट्रैक्टर पर चल रहे थे. उन्हें मना करने पर पूर्व पार्षद के द्वारा मारपीट की गई, जिस पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी.

Cleanliness stopped in Hindpiri area ranchi
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:08 PM IST

रांची: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने शनिवार को हिंदपीढ़ी इलाके में साफ-सफाई का कार्य करने से इंकार कर दिया है. दरअसल, सफाई कर्मियों की मांग है कि शुक्रवार को जिस हिंदपीढ़ी इलाके में पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी. उस इलाके के वार्ड 22 में पूर्व पार्षद असलम द्वारा सफाईकर्मी के साथ मारपीट की गई थी. सफाईकर्मी की मांग है कि असलम की गिरफ्तारी हो उसके बाद ही वो लोग वहां की सफाई करेंगे.

Cleanliness stopped in Hindpiri area ranchi
शिकायत पत्र

शुक्रवार को हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड नंबर-22 में सेनेटाइज करने गए सफाईकर्मी मुकेश कुमार के साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि सेनेटाइजेशन के दौरान बच्चे ट्रैक्टर पर चल रहे थे. उन्हें मना करने पर पूर्व पार्षद के द्वारा मारपीट की गई, जिस पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. हालांकि, इस शिकायत के बाद आरोपी ने लिखित रूप से अपने किए काम के लिए माफी मांगा है, लेकिन फिर भी सफाईकर्मी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं: कोरोना LIVE : महाराष्ट्र से सामने आए 47 नए केस, राज्य में 537 संक्रमित

ऐसे में अगर मंगलवार तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो सफाईकर्मी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए दिन-रात सेवा कर रहे ऐसे सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री ने कोरोना सेनानी नाम दिया है, लेकिन इन सफाई कर्मियों की चिंता जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में नहीं दिख रही है, जिसका नतीजा है कि सफाईकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. जिसकी वजह से हिंदपीढ़ी इलाके में पड़ने वाले वार्ड नंबर-22 और 23 में सफाई कार्य करने से कर्मियों ने इंकार कर दिया है.

रांची: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने शनिवार को हिंदपीढ़ी इलाके में साफ-सफाई का कार्य करने से इंकार कर दिया है. दरअसल, सफाई कर्मियों की मांग है कि शुक्रवार को जिस हिंदपीढ़ी इलाके में पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी. उस इलाके के वार्ड 22 में पूर्व पार्षद असलम द्वारा सफाईकर्मी के साथ मारपीट की गई थी. सफाईकर्मी की मांग है कि असलम की गिरफ्तारी हो उसके बाद ही वो लोग वहां की सफाई करेंगे.

Cleanliness stopped in Hindpiri area ranchi
शिकायत पत्र

शुक्रवार को हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड नंबर-22 में सेनेटाइज करने गए सफाईकर्मी मुकेश कुमार के साथ मारपीट की गई थी. उन्होंने निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि सेनेटाइजेशन के दौरान बच्चे ट्रैक्टर पर चल रहे थे. उन्हें मना करने पर पूर्व पार्षद के द्वारा मारपीट की गई, जिस पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. हालांकि, इस शिकायत के बाद आरोपी ने लिखित रूप से अपने किए काम के लिए माफी मांगा है, लेकिन फिर भी सफाईकर्मी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं: कोरोना LIVE : महाराष्ट्र से सामने आए 47 नए केस, राज्य में 537 संक्रमित

ऐसे में अगर मंगलवार तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो सफाईकर्मी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए दिन-रात सेवा कर रहे ऐसे सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री ने कोरोना सेनानी नाम दिया है, लेकिन इन सफाई कर्मियों की चिंता जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में नहीं दिख रही है, जिसका नतीजा है कि सफाईकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. जिसकी वजह से हिंदपीढ़ी इलाके में पड़ने वाले वार्ड नंबर-22 और 23 में सफाई कार्य करने से कर्मियों ने इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.