ETV Bharat / city

Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर - सांसद संजय सेठ

रांची में छठ पूजा को लेकर तालाबों की सफाई पूरी हो गयी है. राजधानी में धुर्वा इलाके में तालाबों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित कर दिया है.

cleaning-of-ponds-completed-for-chhath-puja-in-ranchi
रांची धुर्वा डैम
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 5:10 PM IST

रांचीः महापर्व छठ की छटा राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में देखने को मिलने लगी है. धुर्वा के सभी घाटों की साफ-सफाई जिला प्रशासन के द्वारा किया जा चुका है. धुर्वा का सबसे मुख्य छठ घाट में शामिल हटिया डैम को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन की तरफ से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja: हजारीबाग जिला प्रशासन जल स्रोतों में कर रहा बैरिकेडिंग, घाटों पर तैनात होंगे जवान

निरीक्षण करने पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने बताया कि लगभग 2 वर्ष के बाद लोग बेहतर तरीके से छठ पर्व मना सकेंगे. क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग छठ घाटों पर पूजा नहीं कर पाए थे, ज्यादातर लोग अपने घरों में ही छठ मनाया.. लेकिन इस वर्ष मौका मिला है तो लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि सजग हैं ताकि छठ व्रतियों को सभी सुविधा घाटों पर मुहैया हो सके.

देखें पूरी खबर
उन्होंने बताया कि जो भी लोग छठ घाट पर छठ करने पहुंचेंगे, वहां पर थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी. जिससे छठ घाट पर आने वाले लोगों का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा सके. धुर्वा डैम सहित विभिन्न तालाब और जलाशयों का निरीक्षण कर रहे खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप (Congress MLA Rajesh Kachhap) ने बताया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने सारी तैयारियां की है. धुर्वा डैम की बात करें तो इस बार यहां पर पानी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए सुरक्षा का ख्याल रखते हुए डैम के घाट पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.रांची के धुर्वा क्षेत्र में बिहार के रहने वाले लोगों की घनी आबादी है. ऐसे में इस क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर लोगों की काफी भीड़ होती है. इसीलिए जिला प्रशासन धुर्वा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सजग हैं.

रांचीः महापर्व छठ की छटा राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में देखने को मिलने लगी है. धुर्वा के सभी घाटों की साफ-सफाई जिला प्रशासन के द्वारा किया जा चुका है. धुर्वा का सबसे मुख्य छठ घाट में शामिल हटिया डैम को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन की तरफ से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja: हजारीबाग जिला प्रशासन जल स्रोतों में कर रहा बैरिकेडिंग, घाटों पर तैनात होंगे जवान

निरीक्षण करने पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने बताया कि लगभग 2 वर्ष के बाद लोग बेहतर तरीके से छठ पर्व मना सकेंगे. क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग छठ घाटों पर पूजा नहीं कर पाए थे, ज्यादातर लोग अपने घरों में ही छठ मनाया.. लेकिन इस वर्ष मौका मिला है तो लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि सजग हैं ताकि छठ व्रतियों को सभी सुविधा घाटों पर मुहैया हो सके.

देखें पूरी खबर
उन्होंने बताया कि जो भी लोग छठ घाट पर छठ करने पहुंचेंगे, वहां पर थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी. जिससे छठ घाट पर आने वाले लोगों का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा सके. धुर्वा डैम सहित विभिन्न तालाब और जलाशयों का निरीक्षण कर रहे खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप (Congress MLA Rajesh Kachhap) ने बताया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने सारी तैयारियां की है. धुर्वा डैम की बात करें तो इस बार यहां पर पानी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए सुरक्षा का ख्याल रखते हुए डैम के घाट पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.रांची के धुर्वा क्षेत्र में बिहार के रहने वाले लोगों की घनी आबादी है. ऐसे में इस क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर लोगों की काफी भीड़ होती है. इसीलिए जिला प्रशासन धुर्वा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सजग हैं.
Last Updated : Nov 8, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.