ETV Bharat / city

सीएम को धमकी मामला: इंटरपोल की मदद के लिए CID ने CBI को लिखा पत्र, अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर - Ranchi News

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मामले में जांच कर रही सीआईडी के साइबर थाना ने सीबीआई से पत्राचार किया है. जिसमें साइबर थाने ने मांग की है कि इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जाए.

ETV Bharat
सीएम हेमंत
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:01 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को धमकी देने वाले अब तक कानून की गिरफ्त से दूर हैं. सीएम को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में जांच कर रही सीआईडी के साइबर थाना ने सीबीआई से पत्राचार किया है. सीबीआई मुख्यालय को भेजे गए पत्र में सीआईडी के साइबर थाने ने मांग की है कि इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जाए.

इसे भी पढे़ं: सीएम को धमकी मामलाः इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी, धमकी के लिए जर्मन सर्वर का उपयोग



मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस सर्वर से मुख्यमंत्री को लगातार धमकियां मिली थीं, उसका सर्वर जर्मनी में है. विदेशी सर्वर से जानकारी जुटाने के लिए इंटरपोल की मदद की जरूरत की थी. इंटरपोल से राज्य की पुलिस सीधे अनुरोध नहीं कर सकती है. सीबीआई के जरिए ही इंटरपोल से मामले में कार्रवाई कराई जा सकती है. ऐसे में केस के अनुसंधानक ने सीआईडी मुख्यालय के आदेश से सीबीआई मुख्यालय दिल्ली को पत्र लिखा है. साइबर थाना के जांच पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.


अब तक तीन बार मिल चुकी है धमकी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसी साल जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. अपराधियों ने आठ और 17 जुलाई 2020 को ई-मेल भेजकर धमकी दी थी. इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी और स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था.

इसे भी पढे़ं: महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया


जानकारी के मुताबिक पहली बार 8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया था. इसमें मुख्यमंत्री को धमकाते हुए उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में 13 जुलाई 2020 को स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में जुलाई में दो बार अलग-अलग मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी. हर बार धमकी भरा मेल भेजने में विदेशी सर्वर का ही इस्तेमाल हुआ था.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को धमकी देने वाले अब तक कानून की गिरफ्त से दूर हैं. सीएम को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में जांच कर रही सीआईडी के साइबर थाना ने सीबीआई से पत्राचार किया है. सीबीआई मुख्यालय को भेजे गए पत्र में सीआईडी के साइबर थाने ने मांग की है कि इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जाए.

इसे भी पढे़ं: सीएम को धमकी मामलाः इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी, धमकी के लिए जर्मन सर्वर का उपयोग



मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस सर्वर से मुख्यमंत्री को लगातार धमकियां मिली थीं, उसका सर्वर जर्मनी में है. विदेशी सर्वर से जानकारी जुटाने के लिए इंटरपोल की मदद की जरूरत की थी. इंटरपोल से राज्य की पुलिस सीधे अनुरोध नहीं कर सकती है. सीबीआई के जरिए ही इंटरपोल से मामले में कार्रवाई कराई जा सकती है. ऐसे में केस के अनुसंधानक ने सीआईडी मुख्यालय के आदेश से सीबीआई मुख्यालय दिल्ली को पत्र लिखा है. साइबर थाना के जांच पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.


अब तक तीन बार मिल चुकी है धमकी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसी साल जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. अपराधियों ने आठ और 17 जुलाई 2020 को ई-मेल भेजकर धमकी दी थी. इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी और स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था.

इसे भी पढे़ं: महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया


जानकारी के मुताबिक पहली बार 8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया था. इसमें मुख्यमंत्री को धमकाते हुए उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में 13 जुलाई 2020 को स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में जुलाई में दो बार अलग-अलग मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी. हर बार धमकी भरा मेल भेजने में विदेशी सर्वर का ही इस्तेमाल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.