रांचीः रविवार को वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है. जिसे चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं. इस दिन को लेकर भी राजधानी रांची के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. कहते हैं जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. आपका वैलेंटाइन भी आपके पास आने के लिए एक-एक कदम बढ़ा रहा है. हर रिश्ते की नींव प्यार, विश्वास और इजहार पर टिकी होती है. रोज डे, प्रपोज डे के बाद आज चॉकलेट डे का दिन है.
वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी कि चॉकलेट डे को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. आज किसी भी रिश्ते को और अधिक मीठा बनाने का दिन है. रिश्तों में मिठास घोलने का दिन है और इस दिन को लेकर भी राजधानी रांची के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस दिन को मना रहा है. इस दिन किसी खास को चॉकलेट देने के अलग मायने समझा जाता हैं.
ये भी पढ़ें- आज से मौसम साफ होने के आसार, लेकिन अभी और सताएगी सर्दी
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे आता है. रोज डे के बाद प्रपोज डे पर प्यार का इजहार करने के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. चॉकलेट देकर रिश्ते में मीठा रंग घोला जाता है. एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते हैं. चॉकलेट की तरह प्यार भरा इजहार किया जाता है. किसी रोते हुए बच्चे को अगर मानना हो तो चॉकलेट दी जाती है. खुशियां बांटनी हो तो चॉकलेट दी जाती है.