रांची: सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सोमवार को चिरौंदी स्थित वाल्मीकि नगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल वहां की समस्या का जायजा लिया और उनके सुधार के लिए पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सुविधा मुहैय्या कराने का आदोश दिया है.
रांची के चिरौंदी में विस्थापित परिवारों के रहने के लिए सरकार ने वाल्मीकि नगर बसाया था. जहां सोमवार को सदर एसडीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान वहां रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मुलाकात के दौरान लोगों ने मुहल्ले में साफ-सफाई की खराब स्थिति, मेडिकल सुविधा और बिल्डिंग के मेंटेनेन्स संबंधी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.
सदर एसडीओ ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुधार के लिए जरूरी आश्वासन दिए. इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को वाल्मीकि नगर की समस्या से अवगत हो कर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में NRC CAA, NPR का विरोध, कई शिर्ष नेताओं ने सभा को किया संबोधित
इस निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ ने जब बिल्डिंग मरम्मत संबंधी समस्याओं को सुना तो उन्होंने वास्तविक स्थिति को समझने के लिए लोगों के घरों में जा कर देखा और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा. एसडीओ ने लोगों से पेयजल और मिलने वाले अन्य सरकारी लाभ की जानकारी भी ली गई.