ETV Bharat / city

किसानों के नाम पर सरकार ने बच्चों का किया खेल 'खत्म', मनोरंजन के लिए ढूंढ रहे खेल का मैदान

राजधानी के हरमू मैदान इन दिनों कूड़े का मैदान नजर आ रहा. जहां हर बार कार्यक्रम का आयोजन करने के बाद मैदान में कूड़े छोड़ दिया जाता है. जिससे राजधानी के बच्चों को खेलने के लिए मैदान ढूढ़ना पड़ता है. जो अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:03 PM IST

रांची: शहर में खेलने के लिए मैदान की कमी लगातार देखी जाती रही है. ऐसे में कुछ मैदान बचे भी हुए हैं, तो उन मैदानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैदान को व्यवस्थित करने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं. जिसकी वजह से बच्चों के खेलने का मैदान बर्बाद होता नजर आ रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

कुछ ऐसा ही नजारा हरमू मैदान का बना हुआ है, जहां पिछले दिनों उपराष्ट्रपति द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई थी. बरसात की वजह से जिला प्रशासन द्वारा हरमू मैदान में स्टोन डस्ट की चादर बिछाई गई थी. कार्यक्रम तो खत्म हो गया, लेकिन स्टोन डस्ट की वजह से बच्चों के खेलने का हरमू मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

बच्चों के खेलने लायक नहीं बचा मैदान
आलम यह है कि बच्चों को खेलने के लिए मैदान की तलाश करनी पड़ रही है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टोन डस्ट जस की तस पड़ी हुई है. जिसकी वजह से मैदान खेलने लायक नहीं बचा है. वहीं झारखंड की विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हरमू मैदान में कार्यक्रम को लेकर सवाल भी उठाए थे.

डिप्टी मेयर ने कहा जल्द मैदान होगा व्यवस्थित
वहीं, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हरमू मैदान में कार्यक्रम न करने की वकालत भी की है. उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए अलग मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों के लिए मैदान सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा है कि सभी वार्डों में पार्क और मैदान की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- शौचालय निर्माण के लिए जरुरी है मुखिया को 'चढ़ावा', फिर भी नहीं मिलती 'लोटा पार्टी' से मुक्ति

हालांकि उन्होंने हरमू मैदान को लेकर कहा है कि हरमू मैदान हाउस बोर्ड के तहत आता है और वहां कार्यक्रम से पहले साफ सफाई के लिए बोर्ड द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम खत्म होते ही साफ-सफाई सही तरीके से हो सके. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही शहर के अंदर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लग सकती है. निगम साफ सफाई का काम देख रही हैं और जल्द ही मैदान को व्यवस्थित किए जाने का प्रयास किया जाएगा.

रांची: शहर में खेलने के लिए मैदान की कमी लगातार देखी जाती रही है. ऐसे में कुछ मैदान बचे भी हुए हैं, तो उन मैदानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैदान को व्यवस्थित करने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं. जिसकी वजह से बच्चों के खेलने का मैदान बर्बाद होता नजर आ रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

कुछ ऐसा ही नजारा हरमू मैदान का बना हुआ है, जहां पिछले दिनों उपराष्ट्रपति द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई थी. बरसात की वजह से जिला प्रशासन द्वारा हरमू मैदान में स्टोन डस्ट की चादर बिछाई गई थी. कार्यक्रम तो खत्म हो गया, लेकिन स्टोन डस्ट की वजह से बच्चों के खेलने का हरमू मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

बच्चों के खेलने लायक नहीं बचा मैदान
आलम यह है कि बच्चों को खेलने के लिए मैदान की तलाश करनी पड़ रही है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टोन डस्ट जस की तस पड़ी हुई है. जिसकी वजह से मैदान खेलने लायक नहीं बचा है. वहीं झारखंड की विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हरमू मैदान में कार्यक्रम को लेकर सवाल भी उठाए थे.

डिप्टी मेयर ने कहा जल्द मैदान होगा व्यवस्थित
वहीं, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हरमू मैदान में कार्यक्रम न करने की वकालत भी की है. उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए अलग मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों के लिए मैदान सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा है कि सभी वार्डों में पार्क और मैदान की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- शौचालय निर्माण के लिए जरुरी है मुखिया को 'चढ़ावा', फिर भी नहीं मिलती 'लोटा पार्टी' से मुक्ति

हालांकि उन्होंने हरमू मैदान को लेकर कहा है कि हरमू मैदान हाउस बोर्ड के तहत आता है और वहां कार्यक्रम से पहले साफ सफाई के लिए बोर्ड द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम खत्म होते ही साफ-सफाई सही तरीके से हो सके. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही शहर के अंदर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लग सकती है. निगम साफ सफाई का काम देख रही हैं और जल्द ही मैदान को व्यवस्थित किए जाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:रांची.शहर में खेलने के लिए मैदान की कमी लगातार देखी जाती रही है। ऐसे में कुछ मैदान बचे भी हुए हैं। तो उन मैदानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैदान को व्यवस्थित करने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं। जिसकी वजह से बच्चों का खेलने का मैदान बर्बाद होता दिख रहा है।





Body:कुछ ऐसा ही नजारा हरमू मैदान का बना हुआ है।जहां पिछले दिनों उपराष्ट्रपति द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई थी। बरसात की वजह से जिला प्रशासन द्वारा हरमू मैदान में स्टोन डस्ट की चादर बिछाई गई थी। कार्यक्रम तो खत्म हो गया। लेकिन स्टोन डस्ट की वजह से बच्चों के खेलने का हरमू मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आलम यह है कि बच्चों को खेलने के लिए मैदान की तलाश करनी पड़ रही है।कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टोन डस्ट जस की तस पड़ी हुई है।जिसकी वजह से मैदान खेलने लायक नहीं बचा है। वही झारखंड की विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हरमू मैदान में कार्यक्रम को लेकर सवाल भी उठाए थे।


Conclusion:हरमू मैदान में कुछ बचे जगह पर क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की मानें तो उन्हें किसी कार्यक्रम से परहेज नहीं है। लेकिन सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैदान को पहले की तरह व्यवस्थित किया जाए। ताकि बच्चों को मैदान की कमी ना खले। हरमू मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवक कुणाल शर्मा ने कहा कि इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लोगों के लिए आईकॉन है।जिसकी वजह से यहां क्रिकेट के प्रति लोगों में खासा रुचि है और वह क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी भी दिखाते हैं। लेकिन मैदान की कमी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही स्वमिन देवनाथ और अनमोल रजक ने कहा कि शहर में वैसे ही मैदान और पार्कों की कमी है। ऐसे में कार्यक्रम होने के बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ताकि खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.