ETV Bharat / city

रांचीः पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से दुष्कर्म का मामाला, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राज्यपाल से मिलीं - रांची पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

रांची में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को पुलिस गेस्ट हाउस में हुए नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं, राज्यपाल ने इसे निंदनीय बताते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Child Welfare Committee Chairperson met Governor in ranchi
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात की
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:11 PM IST

रांचीः बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राजभवन पहुंचकर पुलिस लाइन के पास पुलिस गेस्ट हाउस में दिनांक 12 अगस्त को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. राज्यपाल ने इस घटना को समाज के अत्यंत शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि वे इस प्रकार के शर्मनाक और निंदनीय घटना के संबंध में राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करेंगी.

ये भी पढ़ें-न डूबेगी जमीन न होगा विस्थापन, जल संरक्षण के लिए सिमोन उरांव का फॉर्मूला

उन्होंने कहा कि पुलिस गेस्ट हाउस में इस प्रकार के कृत्य किए जाने की सूचना से अत्यंत आहत हैं. उन्होंने कहा पुलिसकर्मी सरकार और शासन की छवि होते हैं. वे इस प्रकार के कार्य करेंगे तो लोग किस पर विश्वास करेंगे. इसलिए वे घटना की पूर्ण जानकारी लेते हुए अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की कोशिश करेंगी. बता दें की 12 अगस्त को पुलिस गेस्ट हाउस में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. छात्रा से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब सीडब्ल्यूसी रांची के अधिकारियों ने छात्रा का बयान लिया. छात्रा ने अपने बयान में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए पुलिस लाइन के पास पुलिस गेस्ट हाउस में गई थी.

इसके बाद एक व्यक्ति शर्मा ने उसके दोस्त को 500 रुपए देकर खाना लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद उसने गलत काम किया. थोड़ी देर बाद उसका दोस्त भी कमरे में आया. शर्मा के जाने के बाद दोस्त भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और कैब बुलाकर नाबालिग को उसके दोस्त डाल्टनगंज निवासी के पास भेज दिया. उन्होंने जाने से पहले नाबालिग को यह भी बताया था कि वह राजधानी के एक होटल में बार चलाने का काम करता है और पुलिस पीसीआर में भी काम करता है.

रांचीः बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राजभवन पहुंचकर पुलिस लाइन के पास पुलिस गेस्ट हाउस में दिनांक 12 अगस्त को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. राज्यपाल ने इस घटना को समाज के अत्यंत शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि वे इस प्रकार के शर्मनाक और निंदनीय घटना के संबंध में राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करेंगी.

ये भी पढ़ें-न डूबेगी जमीन न होगा विस्थापन, जल संरक्षण के लिए सिमोन उरांव का फॉर्मूला

उन्होंने कहा कि पुलिस गेस्ट हाउस में इस प्रकार के कृत्य किए जाने की सूचना से अत्यंत आहत हैं. उन्होंने कहा पुलिसकर्मी सरकार और शासन की छवि होते हैं. वे इस प्रकार के कार्य करेंगे तो लोग किस पर विश्वास करेंगे. इसलिए वे घटना की पूर्ण जानकारी लेते हुए अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की कोशिश करेंगी. बता दें की 12 अगस्त को पुलिस गेस्ट हाउस में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. छात्रा से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब सीडब्ल्यूसी रांची के अधिकारियों ने छात्रा का बयान लिया. छात्रा ने अपने बयान में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए पुलिस लाइन के पास पुलिस गेस्ट हाउस में गई थी.

इसके बाद एक व्यक्ति शर्मा ने उसके दोस्त को 500 रुपए देकर खाना लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद उसने गलत काम किया. थोड़ी देर बाद उसका दोस्त भी कमरे में आया. शर्मा के जाने के बाद दोस्त भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और कैब बुलाकर नाबालिग को उसके दोस्त डाल्टनगंज निवासी के पास भेज दिया. उन्होंने जाने से पहले नाबालिग को यह भी बताया था कि वह राजधानी के एक होटल में बार चलाने का काम करता है और पुलिस पीसीआर में भी काम करता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.