रांची: देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की आज से शुरूआत हो रही है. इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसके साथ ही बाबा नगरी में आज से हर तरफ बोल बम की गुंज सुनाई देगी. सावन माह में भक्त बाबा बैद्यनाथ पर अरघा के माध्यम से जलार्पण करेंगे.
देवघर में सीएम का कार्यक्रम
- सुबह 9.50 बजे : कुमैठा हेलीपैड पर लैंड करेंगे.
- सुबह 9: 55 बजे कुमैठा हेलीपैड से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल दुम्मा जायेंगे.
- सुबह 10:10 बजे दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला-2019 का उदघाटन.
- सुबह 11:10 बजे दुम्मा प्रवेश द्वार से बासुकिनाथ के लिए रवाना होंगे.
- सुबह 11:50 बजे बासुकिनाथ में श्रावणी मेला का उदघाटन करेंगे.
- दोपहर 12:50 बजे सड़क मार्ग द्वारा बासुकीनाथ से प्रस्थान करेंगे.
- बता दें कि हर साल सावन के महीने में देवघर का माहौल भक्तिमय हो जाता है. देश के कई हिस्सों से यहां श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इस बार भी सरकार की तरफ से कई व्यापक इंतजाम किए गए हैं.