रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन को हैदराबाद से लेकर रांची लौट आए हैं. उनका इलाज हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोलॉजी में चल रहा था. सीएम की मां रूपी सोरेन के पेनक्रियाज में इंफेक्शन था. पिछले माह उन्हें रांची स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हैदराबाद ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को सरकारी अस्पताल पर नहीं है भरोसा, जनता में कैसे होगा विश्वास: सीपी सिंह
मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, सीमा सोरेन, अंजनी सोरेन, मालती सोरेन, दयानंद सोरेन भी विशेष विमान से रांची लौट आए हैं. पिछले दिनों एआईजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद कुछ दिन तक हेमंत सोरेन हैदराबाद में ही थे. इस दौरान वह दिल्ली भी गए थे, इसके बाद रांची लौट आए.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग को जवाब देना है. उन्हें फिलहाल 20 मई तक की मोहलत मिली हुई है. इस बीच 17 मई को हाई कोर्ट में भी उनसे जुड़े मामले की सुनवाई होने वाली है. दूसरी तरफ झारखंड के ताजा राजनीतिक हालात पर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.