रांची: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 24 जिलों के खेल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही नियुक्ति पत्र पाने के बाद जिला चयन करने को लेकर लॉटरी की गई उसी के माध्यम से जिला का चयन हुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार खिलाड़ियों के खेल पदाधिकारियों का नियुक्ति किया गया है, जबकि राज्य खेल में अपार संभावनाएं है.
ये भी पढ़ें- रांचीः नगर सचिव के बयान की मेयर ने की निंदा, कहा- बड़े IAS अधिकारी दुर्भावना से ग्रसित होकर कर रहे बयानबाजी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को एक अलग प्लेटफार्म देने को लेकर एक पोर्टल तैयार किया जा रहा. जिसमे राज्य के सभी तरह के खिलाड़ियों का डाटा रखा जाएगा. इसके साथ ही रिटायर्ड हो चुके खिड़कियों का डाटा रखा जाएगा. ताकि अगर किसी क्षेत्र में कोच की आवश्यकता पड़े तो उस डाटा के माध्यम से पता लगाया जा सकेगा कि किस खेल के लिए कौन से खिलाड़ी उपयोगी हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर सरकार की ओर से कैबिनेट को भेज दिया गया सिर्फ मोहर लगना बाकी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 24 जिलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने को लेकर बधाइयां दी उन्होंने कहा कि खेल पदाधिकारी के रूप में इनकी नियुक्ति हुई है तो उस क्षेत्र में खेल के प्रति चौतरफा विकास होगा. वहीं नियुक्ति प्राप्त करने के बाद खेल पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरीके से पारदर्शिता कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा हम लोगों को नियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही जिला भी खुद से चयन करने का ऑप्शन दिया गया है या काफी सकारात्मक पहल सरकार के द्वारा की गई.