रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट में झंडोत्तोलन किया. कोविड-19 के कारण स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सादगीय समारोह में मनाया गया. मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज उपस्थित रहे. इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया. इसके साथ ही वंदे मातरम, जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाए गए.
ये भी देखें- सरायकेलाः स्कूल बना नशेड़ियां का अड्डा, जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया
बता दें कि 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट में 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन न्यायाधीश, हरीश चंद्र मिश्रा, न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, न्यायाधीश एस चंद्रशेखर, न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता, न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय, न्यायाधीश आनंद सेन, न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक, न्यायाधीश राजेश शंकर, न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी, न्यायाधीश राजेश कुमार, न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी, न्यायाधीश केपी देव, न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी और न्यायाधीश दीपक रोशन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.