रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड हाई कोर्ट में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने झंडा फहराया. इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता, वरीय अधिवक्ता समेत न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे.
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने कहा कि संविधान पर चलते हुए अपने कर्तव्यों को निभाएं. इस दौरान हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में 3 दिन बाद कर्फ्यू में चंद मिनटों की छूट, इन निर्देशों का करना होगा पालन
डिस्प्ले का आयोजन
वहीं, जवानों की ओर से डिस्प्ले का आयोजन किया गया. जिसका आम लोगों ने भी लुफ्त उठाया.